Site icon Asian News Service

एटीएम तोड़कर पैसा लूटनेवाले तीन लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

Spread the love

गाजीपुर,20 अक्टूबर एएनएस । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में सदर कोतवाली पुलिस ने एटीएम तोड़ कर पैसा चोरी करने वाले शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 20,500/- रूपये व घटना में प्रयक्त बाइक, हेलमेट व लोहे की राड बरामद करने में सफल रही है। जानकारी के अनुसार
शहर के कोतवाली सदर क्षेत्र में दिनांक 14/15 अक्टूबर की रात को तीन अपराधियों ने महुआबाग स्थित एक्सिस बैंक ए.टी.एम.,सकलेनाबाद स्थित यूको बैक ए.टी.एम. व दुर्गा मन्दिर के पास सिंडिकेट/केनरा बैंक ए.टी.एम. को तोड़ा था। पुलिस मामले की तहकीकात करते हुए लूटेरों की सुरागरसी में लगी हुई थी।
पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने आज अपरान्ह प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों को बताया कि आज कोतवाली पुलिस अपराधियों की खोज में क्षेत्र के सुखदेवपुर चौराहे पर मौजूद थी तभी बजरिये मुखबीर सूचना मिली कि एटीएम मशीन तोड़ने वाले तीनो अपराधी अपाचे गाड़ी से उसी रास्ते से गाजीपुर से बिहार भागने वाले हैं।
पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों लूटेरों को धर दबोचा।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से, ए.टी.एम. तोड़कर चोरी किये गये 20,500/- रुपयों व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, हेलमेट व लोहे की राड बरामद कर ली।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सत्येन्द्र मौर्या पुत्र रमेश मौर्या निवासी गरौली पहाड़पुर थाना करण्डा गाजीपुर, विमलेश कुमार पुत्र गोवर्धन राम निवासी भुतहिया टाड़ थाना कोतवाली सदर तथा मनीष विश्वकर्मा पुत्र अर्जुन विश्वकर्मा निवासी बरहपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर रहे।पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि थाना कोतवाली व थाना नन्दगंज में हमलोगों द्वारा चोरी की घटना कारित की गई थी।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव, सुनील कुमार तिवारी व बालेन्द्र यादव और कान्स्टेबल प्रदीप कन्नौजिया,संजय कुमार व नरेन्द्र कुमार थाना कोतवाली सदर गाजीपुर रहे।

Exit mobile version