एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नोएडा, एक जनवरी (ए) एनसीआर के शहरों में नए साल के पहले दिन, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो गई। गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा, वहीं एनसीआर के ज्यादातर शहर डार्क रेड जोन में आ गए हैं, जो काफी खराब स्थिति है।

प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार शुक्रवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 464, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 428, दिल्ली में एक्यूआई 426 दर्ज की गई। नोएडा में एक्यूआई 441, बुलंदशहर में 427, बागपत में 350, फरीदाबाद में 408, गुरुग्राम में 357, आगरा में 374, बल्लभगढ़ में 360, भिवानी में 395, मेरठ में 376 और हापुड़ में एक्यूआई 154 दर्ज की गई।

नोएडा के प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जनपद में अक्टूबर माह से ग्रेप लागू है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण विभाग वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कई योजनाएं चला रहा है।

FacebookTwitterWhatsapp