एमबीबीएस के छात्र ने आत्महत्या की

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, नौ जुलाई (ए) जयपुर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 22 साल के एक छात्र ने अपने छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एसएमएस अस्पताल थाने के सहायक उप निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि सवाई मान सिंह (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र अमन बरागटा का शव आज सुबह कॉलेज के कोठारी छात्रावास के उसके कमरे में पंखे से लटका मिला।

वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था।

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि छात्र ने बीती रात आत्महत्या की है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है।

सिंह ने कहा कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों के यहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Facebook
Twitter
Whatsapp