ओडिशा उपचुनाव : धामनगर में भाजपा बीजद से आगे

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

भद्रक (ओडिशा), छह नवंबर (ए) ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने बीजू जनता दल (बीजद) की प्रत्याशी एवं अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंबाती दास पर 3,261 मतों की बढ़त बना ली है। निर्वाचन ओयाग ने यह जानकारी दी।.

आयोग के अनुसार, सूरज ने शुरुआती चार दौर की मतगणना के बाद 18,181 और दास ने 14,920 मत हासिल किए हैं। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार बाबा हरेकृष्णा सेठी को 557 मत मिले हैं।.

FacebookTwitter
Whatsapp