Site icon Asian News Service

ओडिशा में कोविड-19 के मामले 21,000 के पार

Spread the love


भुवनेश्वर, 23 जुलाई (एएनएस) ओडिशा में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,264 नए मामले सामने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बृहस्पतिवार को 21,000 के पार पहुंच गए।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि छह और संक्रमितों की मौत के बाद राज्य में इससे जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब कोविड-19 के कुल 21,099 मामले हैं। नए मामलों में से सर्वाधिक 540 मामले गंजाम जिले में सामने आए जबकि खुर्दा में 131 मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि छह में से पांच मरीजों की मौत संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित गंजाम जिले में हुई। वहीं खुर्दा जिले में एक व्यक्ति की जान गई।

अधिकारी के मुताबिक इन 1,264 नए मामलों में से 847 मरीज विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में ठहरे हैं और बाकी 417 मरीज 27 जिलों में पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

राज्य में फिलहाल 7,204 मरीजों का इलाज जारी है और 13,750 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

Exit mobile version