ओडिशा में कोविड-19 से एक और पत्रकार का निधन

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

भुवनेश्वर, पांच नवंबर (ए) ओडिशा में कोविड-19 से एक और पत्रकार का बृहस्पतिवार को निधन हो गया।

एक ओड़िया समाचार चैनल में काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रबीर प्रधान की भुवनेश्वर स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई।

उनके परिजनों ने यह जानकारी दी।

प्रधान, 35 वर्ष के थे।

वह अंगुल जिले के अठमालिक के रहने वाले थे।

उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो साल की बच्ची है।

प्रधान के पिता एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी थे और एक महीने पहले उनकी मौत भी कोविड-19 से हुई थी।

पिता के संक्रमित होने पर अनिवार्य पृथक-वास की अवधि पूरी करने के बाद प्रधान काम पर लौट आए थे।

उन्हें पिछले सप्ताह कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया और बुधवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था।

पुलिस महानिदेशक अभय ने ट्वीट किया, “युवा और कर्मठ पत्रकार प्रबीर प्रधान के असामयिक निधन की सूचना पाकर बेहद दुखी हूं। वह पुलिस और अपराध कवर करते थे। हाल ही में उनके पिता का भी निधन हो गया था जो सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी थे। उनकी बहन से बात कर सांत्वना दी है। भगवान उन्हें सद्गति प्रदान करे।”

भुवनेश्वर-कटक की पुलिस कमिश्नरी ने प्रधान के सम्मान में श्रद्धांजलि बैठक का आयोजन किया है।

ओडिशा सरकार के मीडिया सलाहकार मानस मंगराज ने भी दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने प्रधान को एक कर्मठ पत्रकार बताया।

इससे पहले एक साप्ताहिक ओड़िया पत्रिका के सीमांचल पांडा, ‘द समाज’ के प्रियदर्शी पटनायक और ‘ईनाडु’ के के. सी. एच. रत्नम की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।

FacebookTwitterWhatsapp