ओडिशा में बीजद समर्थक की गोली मारकर हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बरहमपुर (ओडिशा), 21 जनवरी (ए) ओडिशा के गंजाम जिले में अज्ञात हमलावरों ने सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के एक समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना कोडाला पुलिस थाना अंतर्गत सुमंडल गांव में बुधवार को उस वक्त हुई जब बेगुनियापाड़ा पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष देबराज साहू (52) एक दुकान पर चाय पी रहे थे।

उन्होंने बताया कि कार में आए तीन हमलावरों ने साहू को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि साहू को सुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस बरामद किए गए हैं।

गंजाम के पुलिस अधीक्षक बृजेश राय ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दो एसडीपीओ और चार पुलिस थाना प्रभारियों की टीम गठित की गयी है।

उन्होंने बताया कि इलाके में गश्त बढ़ा दी गयी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि इसके पीछे पुरानी दुश्मनी की आशंका है।

FacebookTwitterWhatsapp