Site icon Asian News Service

कमल निशान वाला मास्क पहन वोट डालने पहुंचे भाजपा नेता व बिहार के मंत्री प्रेम कुमार, दर्ज होगा मुकदमा

Spread the love

पटना, 28 अक्टूबर एएनएस।भारतीय जनता पार्टी के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री डॉ प्रेम कुमार के गया जिले में पोलिंग बूथ पर कमल निशान वाला मास्क पहनकर पहुंचने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि इस मामले में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप पर निर्वाचन विभाग ने गया के डीएम को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। सात बार विधायक बनने का रिकॉर्ड बना चुके डॉ प्रेम कुमार गया टाउन सीट से इस बार भी बीजेपी के उम्मीदवार हैं। 
वोट डालने के लिए साइकिल से बूथ पहुंचे प्रेम कुमार ने कहा कि वह पर्यावरण संरक्षण को लेकर सचेत हैं।वे चाहते हैं कि लोग वाहनों का कम से कम प्रयोग करें ताकि प्रदूषण कम से कम हो। उन्होंने् कहा कि यही संदेश देने के लिए मैं साइकिल पर सवार हो मतदान करने जा रहे हैं। प्रेम कुमार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्‍योहार है। हर मतदाता को अपने इस मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। वह पूरे परिवार के साथ वोट डालने आए हैं। इसी तरह सबसे अपील कर रहे हैं कि हर कोई मतदाता बन चुके परिवार के एक-एक सदस्‍य के साथ बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करे।

Exit mobile version