करंट लगने से तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश बांदा
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बांदा, 13 सितंबर (एएनएस )। यूपी के बांदा जिले में करंट लगने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के लुकतरा गांव में पंखे का बटन दबाते समय अरविंद (45) को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गयी है।

दूसरी घटना में अतर्रा क्षेत्र के खंभौरा गांव में पंखे से बिजली का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आकर कौशल (29) नामक युवक की मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि तीसरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के डिंगवाही गांव की है। यहां श्राद्ध समारोह में रोशनी की व्यवस्था के लिए बिजली का तार खींचते वक्त करंट लगने से अतुल सिंह (35) की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद तीनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

FacebookTwitterWhatsapp