करंट लगने से दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश बलिया
Spread the love
FacebookTwitterLinkedin
Pinterest
Whatsapp

बलिया, 10 सितंबर (ए) बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कारो गांव में सोमवार को गौतम प्रसाद गुप्ता (40) नामक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के समय गौतम अपनी मिल में काम करते समय बिजली की गड़बड़ी को दुरुस्त कर रहा था, तभी करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया।उन्होंने बताया कि परिजन गौतम को जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसी थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य घटना में नगवां गाई गांव में सोमवार की दोपहर पंखा चलाते वक्त करंट की चपेट में आने से अविनाश यादव (24) गम्भीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

FacebookTwitterWhatsapp