करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जाजपुर (ओडिशा): पांच मई (ए) ओडिशा के जाजपुर जिले में रविवार को 62 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके 28 वर्षीय बेटे की खेत में करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब गणेश मंडल, उनकी पत्नी तुलसी और उनका बेटा आशुतोष सुबह स्थानीय बाजार में बेचने के लिए सब्जियां इकट्ठा करने दंगडी ब्लॉक के बेंगापतिया गांव में अपने खेत में गए थे।उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र दोनों एक हाई-टेंशन बिजली के तार के संपर्क आ गए। तार टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था।

अधिकारी ने कहा कि अपने पति और बेटे को बचाने की कोशिश में तुलसी भी गंभीर रूप से झुलस गईं और फिलहाल उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

FacebookTwitterWhatsapp