कर्नाटक में भूकंप के हल्के झटके

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मंगलुरु, 25 जून ए) कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ (डीके) जिले के सुलिया तालुका के कई हिस्सों में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सुलिया के कई निवासियों ने कहा कि उन्होंने सुबह करीब 9.10 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। उन्होंने कहा कि धरती करीब 45 सेकेंड तक कांपती रही और इस दौरान तेज आवाज सुनाई दी।

तालुका के कल्लुगुंडी, संपाजे, गूनाडका, अरनथोडु, इवरनाडु, थोडिक्काना और पेराजे इलाकों के निवासियों ने भी झटके महसूस किए। सुलिया में कुछ घरों और इमारतों में दरारें भी आईं हैं।

सूत्रों ने बताया कि झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर भाग निकले। इस दौरान घरों में फर्नीचर और अलमारी में रखा सामान जमीन पर गिर गया।

दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त के वी राजेंद्र ने एक बयान में कहा कि कई लोगों ने सुलिया से फोन करके सूचित किया कि कुछ सेकेंड के लिए धरती हिली और उन्होंने झटके महसूस किए।

उन्होंने कहा कि भूकंप, इसकी तीव्रता और इसके केंद्र के बारे में राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से पुष्टि का इंतजार है।

FacebookTwitterWhatsapp