Site icon Asian News Service

कर्नाटक में 3.4 तीव्रता का भूकंप

Spread the love

बेंगलुरु, 23 जून (ए) कर्नाटक के हासन जिले और आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार तड़के भूकंप आया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.4 मापी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि कोडागू जिले में सोमवरपेट के निकट कई गांवों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

कर्नाटक राज्य आपदा प्राधिकरण आयुक्त मनोज राजन के अनुसार भूकंप का केंद्र हासन जिले के होलेनरसीपुरा तालुक में नागरनहल्ली ग्राम पंचायत के अंतर्गत मलूगनहल्ली गांव था।

उन्होंने कहा कि भूकंप के झटके 40-50 किलोमीटर के दायरे तक महसूस किये गए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार के भूकंप से स्थानीय लोगों को कोई नुकसान नहीं होता, हालांकि मामूली झटके आ सकते हैं। चूंकि भूकंप का केंद्र भूकंपीय क्षेत्र- II में पड़ता है, इसलिये ऐसे क्षेत्रों में भूकंप आने और नुकसान होने की आशंका कम होती है।’’

Exit mobile version