कर्नाटक विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से: मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बेंगलुरु, 20 मई (ए) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि 22 मई से तीन दिन के लिए विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।.

कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के ठीक एक सप्ताह बाद सिद्धरमैया ने दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री के रूप में, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने उप मुख्यमंत्री के रूप में और आठ विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली।.सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘हम तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार के लिए विधानसभा सत्र बुला रहे हैं। हम राज्यपाल से अनुरोध कर रहे हैं, क्योंकि 24 मई से पहले नयी विधानसभा का गठन किया जाना है। विधायकों को शपथ दिलाने के लिए वरिष्ठतम विधायक आर वी देशपांडे को प्रोटेम स्पीकर बनाने का अनुरोध किया गया है।’’मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद सिद्धरमैया ने पत्रकारों से कहा कि सत्र के दौरान नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

FacebookTwitterWhatsapp