Site icon Asian News Service

कल्कि धाम शिलान्यास: प्रधानमंत्री के दौरे से पहले आदित्यनाथ ने तैयारियों का लिया जायजा

Spread the love

संभल (उप्र): 12 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले यहां श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह की तैयारियों का सोमवार को जायज़ा लिया।

प्रधानमंत्री 19 फरवरी को संभल के ऐंचोड़ा कंबोह में श्री कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत मुआयना किया और अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी की।

कृष्णम को हाल में कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था।

समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को समारोह की तैयारियों की तीव्र प्रगति से अवगत कराया।

एक बयान के मुताबिक, उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि कार्यक्रम स्थल पर छह हेलीपैड का निर्माण कार्य चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया, “ऐंचोड़ा कंबोह तक आने वाले सभी मार्गों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए। मार्गों को आकर्षक ढंग से सजाया जाए।”

Exit mobile version