कश्मीर घाटी में ब्लैकआउट, कुछ स्थानों पर सायरन की आवाज सुनाई दी राष्ट्रीय May 8, 2025Asia News Service Spread the loveश्रीनगर: आठ मई (ए)।) कश्मीर घाटी और श्रीनगर में बृहस्पतिवार देर शाम ब्लैकआउट कर दिया गया और कुछ स्थानों पर सायरन की आवाजें सुनी गईं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस बीच, पुलिस ने लोगों से घर पर रहने और सभी लाइट बंद करने को कहा है।