कांग्रेस की उप्र इकाई के नवनियुक्त प्रमुख अजय राय ने 15 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

नोएडा(उप्र), 27 अगस्त (ए) कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के नवनियुक्त प्रमुख अजय राय ने रविवार को एक आंतरिक फेरबदल के तहत 15 प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किए। पार्टी के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है।.

पार्टी की प्रदेश इकाई की ओर से इस संबंध में जारी एक सूची में 15 नये प्रवक्ता और 17 मीडिया ‘पैनलिस्ट’ (टेलीविजन चैनलों पर परिचर्चाओं में भाग लेने वाले) के नाम हैं।.

राय ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की सिफारिश के बाद ये नियुक्तियां की गई हैं।

राय को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का प्रमुख नियुक्त किये जाने के बाद यह फेरबदल किया गया है।

पार्टी के आदेश के मुताबिक, नियुक्त किये गये कांग्रेस प्रवक्ताओं में सी पी राय, अमरनाथ पासवान, पुनीत पाठक, हिलाल अहमद नकवी, संजीव कुमार सिंह, अनिल यादव (नोएडा), कुंवर सिंह निषाद, राहुल राजभर, मनीष श्रीवास्तव हिंदवी शामिल हैं।

आदेश के मुताबिक, उमाशंकर पांडे, अंशु अवस्थी, अलीमुल्ला खान, प्रियंका गुप्ता, सुशील पासी और तनुज पुनिया भी पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किये गये हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp