कांग्रेस की पूर्व सांसद अनु टंडन सपा में शामिल,अखिलेश ने किया स्वागत

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 02 नवंबर एएनएस। हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली उन्नाव से पूर्व सांसद अनु टंडन ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी है। अखिलेश ने अनु टंडन का स्वागत किया। गौरतलब है कि अनु टंडन ने एक ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि ‘दुर्भाग्यवश प्रदेश नेतृत्व के साथ कोई तालमेल ना होने के कारण मुझे कई महीनों से काम में उनसे कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा। 2019 का चुनाव हारना मेरे लिए इतना कष्टदायक नहीं रहा, जितना पार्टी संघठन की तबाही और उसे बिखरते हुए देखकर हुआ। प्रदेश का नेतृत्व सोशल मीडिया मैनेजमेंट और व्यक्तिगत ब्रांडिंग में इतना लीन है कि पार्टी व मतदाता के बिखर जाने का उनको कोई इल्म नहीं है।

Facebook
Twitter
Whatsapp