Site icon Asian News Service

कांग्रेस की सीईसी ने नकुल नाथ और वैभव गहलोत समेत करीब 40 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई

Spread the love

नयी दिल्ली: 11 मार्च (ए) कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के लिए सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जिनमें करीब 40 पर मुहर लगाई।

सूत्रों का कहना है कि उम्मीदवारों की दूसरी सूची अगले एक-दो दिन में जारी हो सकती है जिनमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ के नाम शामिल होंगे।सूत्रों ने यह भी बताया कि अपने पुत्र के चुनाव लड़ने के कारण अशोक गहलोत के और छत्तीसगढ़ के प्रभारी की जिम्मेदारी होने के चलते कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के चुनाव लड़ने की संभावना कम है। सूत्रों ने यह भी बताया कि अपने पुत्र के चुनाव लड़ने के कारण अशोक गहलोत के और छत्तीसगढ़ के प्रभारी की जिम्मेदारी होने के चलते कांग्रेस ुमहासचिव सचिन पायलट के चुनाव लड़ने की संभावना कम है।

Exit mobile version