Site icon Asian News Service

कांग्रेस नेता राणा गोस्वामी ने इस्तीफा दिया, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

Spread the love

गुवाहाटी: 28 फरवरी (ए) कांग्रेस की असम इकाई के दिग्गज नेता राणा गोस्वामी बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देकर नयी दिल्ली रवाना हो गए जहां उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना है।

गोस्वामी ने रविवार को ‘विभिन्न राजनीतिक कारणों’ का हवाला देते हुए पार्टी के संगठन प्रभारी (ऊपरी असम) के पद से इस्तीफा दे दिया था।कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल को इस्तीफा भेजने के तुरंत बाद गोस्वामी नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जहां उनके भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होने की संभावना है।

गोस्वामी के पाला बदलने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

शर्मा ने कहा कि वह (गोस्वामी) कांग्रेस के एक दिग्गज नेता रहे हैं और अगर वह भाजपा में शामिल होते हैं तो मैं उनके फैसले का स्वागत करूंगा।

Exit mobile version