मुंबई: 11 जून (ए) महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के तीन नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों ने मंगलवार को अपने सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की।
अमरावती, धुले और डिंडोरी से निर्वाचित क्रमश: कांग्रेस सांसद बलवंत वानखेड़े और शोभा बच्चव तथा राकांपा (एसपी) के भास्कर भगारे ने बांद्रा स्थित ‘मातोश्री’ पर ठाकरे से शिष्टाचार मुलाकात की।बैठक के दौरान राज्य की पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक यशोमती ठाकुर तथा कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।कोल्हापुर से निर्वाचित कांग्रेस सांसद छत्रपति शाहू ने ठाकरे से उनके आवास पर सोमवार को मुलाकात की थी