Site icon Asian News Service

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को फोन पर धमकी दी गई, प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

फरीदाबाद (हरियाणा), 16 अगस्त (ए) कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा और उनकी मां को धमकी देने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।.

पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद (एनआईटी) से कांग्रेस विधायक शर्मा ने इस संबंध में मंगलवार को सारन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।.

शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘मुझे 15 अगस्त को रात आठ बजकर दो मिनट और रात आठ बजकर आठ मिनट पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से दो बार कॉल आई। फोन करने वाले ने मुझे गालियां दीं तथा मुझे और मेरी मां को जान से मारने की धमकी भी दी।’’

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘मेरी मां तीर्थयात्रा पर गई हैं। यदि उन्हें कुछ होता है तो यह व्यक्ति इसके लिए जिम्मेदार होगा।’’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘विधायक को एक स्थानीय नंबर से फोन किया गया था। इस संबंध में जांच जारी है।’’

Exit mobile version