कांवड़ियों के जुलूस पर पथराव मामले में दो गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बरेली (उप्र), 25 जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के जोगी नवादा इलाके में रविवार को एक मस्जिद के पास गुजर रहे कांवड़ियों के जुलूस पर पथराव के के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.

नगर पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि 23 जुलाई को कांवड़ियों पर हुए पथराव के मामले में पूर्व पार्षद उस्मान अल्वी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है ।भाटी ने बताया कि इस मामले में 11 लोग नामजद हैं, और 162 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

जिले में बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में रविवार को गंगाजल लेने के लिए बदायूं के कछला जा रहे कांवड़ियों पर पथराव किया गया था। घटना से नाराज कांवड़ियों ने कावड़ रखकर काफी देर तक रास्ता जाम रखा था। बाद में प्रशासन और स्थानीय संगठनों के नेताओं के समझाने-बुझाने पर कांवड़िये अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुए।

Facebook
Twitter
Whatsapp