Site icon Asian News Service

कानूनी प्रक्रियाओं को लोगों के लिए और अधिक सुलभ बनाने के वास्ते इसे और सरल बनाया जाए: सीजेआई

Spread the love

श्रीनगर, 30 जून (ए) प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी़ वाई. चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीश सहित कानून बिरादरी के सभी लोगों की नागरिकों के लिए कानूनी प्रक्रिया को और अधिक सुलभ बनाने में भूमिका होती है।.

सीजेआई ने यहां शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में 19वें विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक को संबोधित किया।.

उन्होंने कहा, ‘‘आर्थिक और सामाजिक बाधाओं के कारण प्राथमिकी दर्ज करना कठिन हो जाता है। नागरिकों को अक्सर न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विशेष पेशेवरों, वकीलों और विधिक कार्यकर्ताओं की सहायता की आवश्यकता होती है।’’

सीजेआई ने कहा, ‘‘आम नागरिकों, विशेषकर हाशिये पर रहने वाले समुदायों के लिए कानूनी प्रक्रिया को और अधिक सुलभ बनाने के वास्ते नागरिकों के लिए कानूनी प्रक्रिया को सरल बनाने में केवल न्यायाधीशों की नहीं, बल्कि हम सभी की भूमिका होती है।’’

Exit mobile version