कारखाने में हादसा, दो मजदूरों की मौत

छत्तीसगढ़ रायपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

रायपुर, दो नवंबर (ए) छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक कारखाने में मजदूरों पर पिघला हुआ लोहा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के धरसींवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपसदा गांव स्थित फार्चून मेटालिक्स लिमिटेड में सोमवार रात मजदूरों के ऊपर पिघला हुआ लोहा गिरने से मजदूर भूपेंद्र पटेल (27) और कपिल कुमार (37) की मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पटेल मध्यप्रदेश का तथा कुमार बिहार का निवासी था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि कारखाने में काम के दौरान भठ्ठी से पिघला हुआ लोहा दोनों मजदूरों के ऊपर गिर गया जिससे इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद दोनों मजदूरों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp