कार की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

बलिया (उप्र): 25 फरवरी (ए) बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव में एक कार की चपेट में आने से साइकिल सवार दो मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव में शनिवार की देर रात लगभग एक बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार साइकिल सवार दो मजदूरों को टक्कर मारते हुए पलट गई जिससे मंटू गुप्ता (24) और अखिलेश राजभर (19) की मौत हो गयी।

गड़वार के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय शुक्ला ने रविवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

उन्होंने बताया कि घटना के समय दोनों साइकिल सवार मजदूर एक मांगलिक कार्यक्रम में मजदूरी का कार्य करके लौट रहे थे।

एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार को अपने कब्जे में ले लिया है तथा अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

Facebook
Twitter
Whatsapp