कार पलटने से दो युवकों की मौत, एक घायल

मध्य प्रदेश शिवपुरी
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

शिवपुरी, नौ अगस्त (एएनएस ) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में देहात थाना अंतर्गत कर्बला के निकट रविवार सुबह तेज गति से आ रही कार असंतुलित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

देहात थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि रविवार सुबह करीब पांच बजे कर्बला के समीप तेज रफ्तार से आ रही कार के पलट जाने से कार में सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई। हादसे के वक्त ये कार चलाना सीख रहे थे।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान संजय कुशवाह एवं साकेत झा के रूप में की गई है। दोनों की उम्र 20 वर्ष से कम लगती है।

खेमरिया ने बताया कि इस हादसे में प्रणव मिश्रा गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

FacebookTwitterWhatsapp