कार पलटी, उसमें आग लग गयी, दो की मौत

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गाजियाबाद (उप्र), 25 मई (ए) गाजियाबाद में बुधवार को सड़क पर डिवाइडर से टकराकर एक वाहन के पलट जाने एवं उसमें आग लग जाने से दो यात्रियों की मौत हो गयी एवं तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सविता (22) एवं चंद्रप्रकाश (35) के रूप में हुई है।

सहायक पुलिस अधीक्षक आकाश पटेल ने कहा, ‘‘ यह वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर हरिद्वार से दिल्ली जा रहा था, तभी चालक कथित रूप से उसपर नियंत्रण खो बैठा। वाहन डिवाइडर से टकरा फिसल गया एवं उसमें आग लग गयी। ’’

पुलिस के अनुसार सविता एवं प्रकाश की जलकर मौत हो गयी जबकि अन्य वाहन से निकलने में कामयाब हुए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया एवं पुलिस घटना की जांच कर रही है।

FacebookTwitterWhatsapp