बरेली (उप्र): 14 नवंबर (ए)
उन्होंने कहा कि ग्राम खेड़ा सराय के निवासी चार लोग कार में बैठकर खेड़ा सराय से मानपुर सामान लेने जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि ग्राम खेड़ा सराय के निवासी चार लोग कार में बैठकर खेड़ा सराय से मानपुर सामान लेने जा रहे थे। बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि कार में सवार आदिल (20) की मौत हो गई, जबकि कासिम (25), फरमान (20), सलमान (21) और गुड्डू (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीणों और पुलिस टीम ने तुरंत राहत अभियान चलाकर पांचों घायलों को बाहर निकाला।
एंबुलेंस के माध्यम से सभी को अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सक ने आदिल को मृत घोषित कर दिया। चार अन्य घायलों का उपचार अभी किया जा रहा है। मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों को अवगत करा दिया। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।