किशोरी से बलात्कार के प्रयास के आरोप में एक कोटेदार गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बलिया (उप्र), 20 सितम्बर (ए) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में पुलिस ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन सामग्री लेने गई एक किशोरी से बलात्कार के प्रयास के आरोप में एक कोटेदार को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।.

बांसडीह कोतवाली के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी गत 18 सितम्बर को अपने गांव के कोटेदार (सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान के संचालक) बृज किशोर गुप्ता की दुकान पर राशन सामग्री लेने गई थी।.

सिंह ने बताया कि आरोप है कि गुप्ता ने किशोरी के साथ छेड़खानी करने के बाद बलात्कार का प्रयास किया और विरोध करने पर उसे अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि किशोरी की तहरीर पर गुप्ता के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को बांसडीह चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है।

FacebookTwitterWhatsapp