किसानों का आंदोलन आज भी जारी, राहुल गांधी बोले- अन्नदाता तुम बढ़े चलो!

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नई दिल्ली,27 दिसम्बर एएनएस। कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है। किसान संगठनों ने सरकार को वार्ता के लिए 29 दिसंबर का प्रस्ताव दिया है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विरोध कर रहे किसानों का रविवार को कविता के माध्यम से हौसला बढ़ाने की कोशिश की है। उन्होंने ट्वीट किया कि “वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो, वॉटर गन की बौछार हो, या गीदड़ भभकी हजार हो, तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं, वीर तुम बढ़े चलो, अन्नदाता तुम बढ़े चलो।शनिवार को, उन्होंने कहा था कि सरकार को नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की बात सुननी ही होगी। गांधी ने किसानों के विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा: “मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा।”

Facebook
Twitter
Whatsapp