किसानों का हल्ला बोल, गाजीपुर बॉर्डर बंद, मुजफ्फरनगर में होगी आज महापंचायत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नईदिल्ली,29 जनवरी ए। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली की सीमा पर गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार देर रात तक हलचल बनी रही। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे आंदोलन के बीच गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर कई घंटे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चला। यूपी सरकार ने आंदोलन खत्म कराने का आदेश दिया है, मगर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत प्रदर्शन जारी रखने पर अड़े हैं। टिकैत ने भावुक होते हुए कहा कि वे आत्महत्या कर लेंगे, लेकिन आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। इधर, गुरुवार रात से ही बड़ी संख्या में किसान धरनास्थल पर जुटना शुरू हो गए हैं। आज मुजफ्फरनगर में सुबह पंचायत भी बुलाई गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से देर रात में किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच करना शुरू किया।

FacebookTwitterWhatsapp