किसान आंदोलन: मांगे न पूरी होते देख कुंडली बार्डर पर किसान ने खाया जहर

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


नई दिल्ली- चंंडीगढ 21दिसम्बर एएनएस । कृृषि कानूनो के खिलाफ जारी आंंदोलन के बीच तरनतारन के खडूर साहिब के गांव भट्ठल भाईके निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग किसान निरंजन सिंह ने सोमवार को सोनीपत के कुंडली बार्डर पर चल रहे धरने के दौरान जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहर निगलने से पहले किसान ने श्री जपुजी साहिब जी का पाठ सुना। किसान को पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल कराया गया है।  

गांव भट्ठल भाईके सरपंच बलबीर सिंह ने बताया कि निवासी किसान निरंजन सिंह के पास 12 एकड़ जमीन है। निरंजन सिंह के पांच बेटे पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह, झिरमिल सिंह, निर्मल सिंह, हरजीत सिंह व काला सिंह हैं। परिवार के सिर पर कोई भी सरकारी कर्ज नहीं है। सरपंच ने बताया कि 26 नवंबर को निरंजन सिंह जत्था लेकर दिल्ली धरने पर गए थे लेकिन अभी तक कुछ हल नहीं निकला जिससे वह दुःखी थे। 

FacebookTwitterWhatsapp