पटना: 22 सितंबर (ए)
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जिले की पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई के तहत रविवार को सिसवन इलाके से चारों को गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या, रंगदारी और भूमि कब्जाने समेत 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।अधिकारियों ने बताया कि एसटीएफ कर्मियों ने उनके पास से कई पिस्तौल, कारतूस और चार पहियों वाले छह वाहन बरामद किए हैं।