कुत्ते सबसे सुंदर, सौम्य प्राणी हैं, वे क्रूर बर्ताव के हकदार नहीं: प्रियंका राष्ट्रीय August 12, 2025Asia News Service Spread the loveनयी दिल्ली: 12 अगस्त (ए)) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को कहा कि शहर के सभी आवारा कुत्तों को कुछ ही हफ्तों में आश्रय स्थलों में भेजने का कदम उनके साथ ‘‘बेहद अमानवीय’’ व्यवहार होगा।