Site icon Asian News Service

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती

Spread the love

कानपुर, 28 नवम्बर एएनएस। केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की शुक्रवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर कानपुर के हैलट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनकी जांच में निमोनिया की पुष्टि हुई है। उनमें कोरोना के लक्षण हैं, हालांकि एंटीजन टेस्ट निगेटिव आया है। डॉक्टरों ने सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा है। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्र के मुताबिक वह दो दिन पहले फतेहपुर स्थित घर गई थीं। वहां पर शुक्रवार शाम उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो कानपुर में कार्डियोलॉजी में चेकअप कराने आई थीं।
रात को कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. विनय कृष्णा समेत डॉक्टरों की टीम ने ईसीजी समेत जरूरी टेस्ट किए तो हार्ट सामान्य निकला लेकिन एक्स-रे में फेफड़ों में निमोनिया पाया गया। उन्हें कार्डियोलॉजी से हैलट अस्पताल रेफर किया गया। हैलट में उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि और उनकी टीम ने उनका एंटीजन टेस्ट किया लेकिन निगेटिव निकला। फिर स्वैब लेकर आरटी-पीसीआर और टूनट टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया। हैलट में फिर से एक्स-रे में निमोनिया डायग्नोस हुआ। उप प्राचार्य ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को बुखार है। उनका ऑक्सीजन लेवल 96 है। लक्षण कोरोना के ही लग रहे हैं।

Exit mobile version