केरल के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

तिरुवनंतपुरम, 23 सितम्बर (ए) केरल के कृषि मंत्री वी. एस. सुनील कुमार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

कुमार मुख्यमंत्री पिनराई विजयन मंत्रिमंडल के तीसरे मंत्री हैं, जो वायरस की चपेट में आए हैं।

मंत्री के कार्यालय ने बताया कि कुमार दो दिन पहले ही तिरुवनंतपुरम लौटे थे और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ उनकी चिकित्सकीय जांच की गई। साथ ही जांच के लिए उनके नमूने प्रयोगशाला भेजे गए, जिसके परिणाम आज आए।’’

अधिकारी ने बताया कि मंत्री को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मंत्री का निजी स्टाफ और उनके सीधे सम्पर्क में आए लोग पृथक-वास करेंगे।

इससे पहले, राज्य के वित्त मंत्री थॉमस इसाक और उद्योग मंत्री ई.पी. जयराजन भी कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। उपचार के बाद दोनों मंत्री संक्रमण से स्वस्थ हो गए हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp