केरल में कोविड-19 के 7,201 नए मामले सामने आए

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

तिरुवनंतपुरम, सात नवंबर (ए) केरल में शनिवार को कोविड-19 के 7,201 नए मामले सामने आए जबकि 7,120 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए। नए संक्रमितों में 61 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 28 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,668 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि राज्य में 3,95,624 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,68,670 हो गई है।

वर्तमान में कुल 83,261 लोगों का इलाज चल रहा है।

एर्णाकुलम में कोविड-19 के सर्वाधिक 1,042, कोझिकोड में 971, त्रिशूर में 864 और तिरुवनंतपुरम में 719 नए मामले सामने आए।

FacebookTwitterWhatsapp