Site icon Asian News Service

केरल में तीन पेट्रोल पंप पर काम करेंगे कैदी

Spread the love

तिरुवनंतपुरम, 31 जुलाई एएनएस)। केरल में जेल कैदियों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है। इसके तहत राज्य में जेल की जमीन पर बने तीन पेट्रोल पंपों पर कैदी काम कर सकेंगे।

इस योजना की शुरुआत भारतीय तेल निगम (आईओसी) और जेल विभाग ने तिरुवनंतपुरम, व्ययूर के केंद्रीय कारागरों और चेन्नई मुक्त कारागार में शुरू की है। इसका उद्घाटन केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बृहस्पतिवार को किया। इस तरह के एक पंप कन्नूर केंद्रीय कारागार में खुलेगा।

इन पंपों पर सीएनजी ईंधन भी उपलब्ध होगा और बिजली वाले वाहनों को चार्ज भी किया जा सकेगा। ये पेट्रोल पंप जेल की जमीन पर बने हैं जिसे आईओसी ने 30 साल के पट्टे पर लिया है।

यहां काम करने के लिए कैदियों को उनके अच्छे व्यवहार के लिए चुना गया और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन्हें जेल नियम के अनुसार काम के लिए वेतन भी दिया जाएगा। राज्य में कैदियों द्वारा कम खर्चे में बिरियानी, चपाती और चिकन करी जैसे अन्य खाद्य पदार्थ बनाने में मिली सफलता के बाद बंदियों को एक नए क्षेत्र में अवसर दिया जा रहा है।

Exit mobile version