Site icon Asian News Service

कोई जेल मुझे ज्यादा दिन कैद नहीं रख सकती, जल्द बाहर आऊंगा : केजरीवाल ने संदेश में कहा

Spread the love

नयी दिल्ली: 23 मार्च (ए) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से भेजे गए उनके संदेश को पढ़ा, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने कहा है कि उन्हें ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रखा जा सकता और लोगों को किये अपने वादे पूरे करने जल्द बाहर आएंगे।

भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की पूर्व अधिकारी सुनीता ने सक्रिय राजनीति से अबतक दूरी बनाये रखी थी।

उनके द्वारा दिये गए वीडियो बयान का आप ने सीधा प्रसारण किया। एक दिन पहले यहां की एक अदालत ने अरविंद केजरीवाल को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

केजरीवाल को उद्धृत करते हुए उनकी पत्नी ने कहा, ‘‘अंदर रहूं या बाहर रहूं, मेरी जिंदगी का हर क्षण देश की सेवा को समर्पित है। मेरे खून का एक-एक कतरा देश को समर्पित है।’’

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ऐसी सलाखें नहीं जो आपके भाई, बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सके। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपने वादे पूरे करूंगा।’’

उन्होंने कहा कि उनका जन्म संघर्षों के लिए हुआ है और वह भविष्य में भी बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार हैं।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि भारत को दुनिया का सबसे मजबूत और महान देश बनाना है।

सुनीता ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ते हुए कहा, ‘‘साथ मिलकर, हमें भारत को एक महान देश, सबसे मजबूत और दुनिया का शीर्ष देश बनाना है। कई आंतरिक और बाहरी ताकतें हैं जो देश को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं। हमें इनके प्रति सचेत रहने की जरूरत है ताकि इन ताकतों की पहचान कर उन्हें शिकस्त दी जा सके।’’

संदेश में कहा गया है कि देश में काफी संख्या में लोग और ताकतें देशभक्त हैं। भारत को अवश्य ही आगे बढ़ाना होगा और इन ताकतों को एकजुट एवं मजबूत करने की जरूरत है

केजरीवाल ने संदेश में कहा, ‘‘मुझे आपसे काफी प्यार मिला। मैंने अवश्य ही अपने पूर्व जन्म में अच्छे काम किये होंगे तभी भारत जैसे महान देश में मेरा जन्म हुआ। मुझे करोड़ों लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है जो मेरी ताकत है।’’

केजरीवाल ने आप स्वयंसेवियों से यह अपील की कि उनके हिरासत में रहने के दौरान समाजिक कार्य और जन सेवा नहीं रूकनी चाहिए।

सुनीता ने केजरीवाल को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘साथ ही, भाजपा के लोगों से इसके लिए नफरत करने की जरूरत नहीं है। वे हमारे भाई-बहन हैं। मैं जल्द लौटूंगा।’’ सुनीता की पृष्ठभूमि में भारतीय ध्वज और भीम राव आंबेडकर तथा भगत सिंह की तस्वीरें थीं जो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के वीडियो संबोधन के दौरान भी नजर आई थीं।

मुख्यमंत्री ने पात्र महिला लाभार्थियों को हर महीने 1,000 रुपये देने के अपने वादे को वापस आने पर पूरा करने का भी आश्वासन दिया। इसकी घोषणा उन्होंने बजट में की थी।

उन्होंने संदेश में कहा, ‘‘दिल्ली में माताएं और बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल जेल चला गया और अब उन्हें 1,000 रुपये मानदेय मिलेगा या नहीं। मैं सभी माताओं-बहनों से मुझ पर विश्वास रखने की अपील करता हूं…।’’

केजरीवाल ने संदेश में कहा, ‘‘मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपने वादे पूरे करूंगा। क्या ऐसा पहले कभी हुआ है कि केजरीवाल ने कोई वादा पूरा नहीं किया हो। आपका यह भाई और बेटा फौलाद का बना हुआ है।’’

आप नेता ने महिलाओं से मंदिरों में जाने और उनके लिए आशीर्वाद मांगने की भी अपील की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले के संबंध में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा 21 मार्च की रात गिरफ्तार किए जाने के बाद 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं।

सुनीता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘(प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदीजी ने आपके तीन बार के मुख्यमंत्री को अपने सत्ता के अहंकार के चलते गिरफ्तार कराया और हर किसी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। यह दिल्ली के लोगों के साथ विश्वासघात है। आपका मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ है।’’

इसबीच, भाजपा ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सरगना गिरफ्तार कर लिया गया है और जिसने हमें नैतिकता और ईमानदारी का ज्ञान दिया, वह कहते हैं कि वह जेल से सरकार चलायेंगे।’’

उन्होंने कहा कि चारा घोटाले में संलिप्त लोगों ने भी इस्तीफा दे दिया था। लेकिन आबकारी घोटाले में शामिल लोगों ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया।

भाजपा आईटी प्रकोष्ठ प्रमुख अमित मालवीय ने सुनीता केजरीवाल की इस टिप्पणी को लेकर उनपर तंज कसा कि ‘‘देश के अंदर और बाहर कई ताकतें हैं जो भारत को कमजोर कर रही हैं।’’

मालवीय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उनसे पूरी तरह सहमत हूं। वह शायद यह कहना चाह रही हैं जो आप सांसद राघव चड्ढा ब्रिटेन की सांसद प्रीत के. गिल के साथ कर रहे हैं, जिन्होंने खालिस्तानी अलगावाद का खुलकर समर्थन किया है…अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर निरंतर भारत विरोधी, मोदी विरोधी, हिंदू विरोधी टिप्पणी की है।’’

Exit mobile version