कोरोना के बीते 24 घंटे में 69,921 नए पॉजिटिव मामले,संख्या 37 लाख के करीब पहुंची

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नई दिल्ली, 01 सितंबर एएनएस। देश में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटे में 69,921 नए पॉजिटिव केस के साथ भारत में कुल मामलों की संख्या 37 लाख के करीब पहुंच गई। इतना ही नहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 819 मरीजों की मौत भी हो गई।
केंद्र सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों पर अगर गौर करें तो भारत में कोरोना के कुल मामले 36,91,167 हो गए हैं। इनमें से 7,85,996 एक्टिव केस हैं। इसके साथ ही अभी तक 28,39,883 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और अब तक 65 हजार 288 मौतें हुई है।

FacebookTwitterWhatsapp