Site icon Asian News Service

कोरोना वायरस के चलते गोरखपुर में नहीं निकलेगा मोहर्रम का जुलूस

Spread the love


गोरखपुर, 10 अगस्त (एएनएस )। यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते गोरखपुर में इस साल मोहर्रम का जुलूस नहीं निकलेगा।

इमामबाडा इस्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रूख अली शाह मियां साहब ने सोमवार को बताया कि सुरक्षा के मददेनजर यह फैसला किया गया है क्योंकि जुलूस के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखना बहुत मुश्किल है हालांकि फातिहा पढा जाएगा और फातिहा में कितने लोग शामिल होंगे, इस बारे में हम प्रशासन के दिशानिर्देश का इंतजार कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि हर साल हजारों लोग मोहर्रम का जुलूस देखने के लिए सडकों पर जमा होते हैं तथा शहर में कई जगह ताजिये की प्रतियोगिता भी होती है और इनाम बांटे जाते हैं ।

मुफ्ती अजहर शम्सी और मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी जैसे कई मुस्लिम धर्मगुरूओं ने कहा है कि सडकों पर बाहर निकलने की बजाय घरों में ही रहकर कर्बला के शहीदों की कुर्बानियों को याद करना बेहतर होगा क्योंकि भीड लगाने से कोरोना वायरस संक्रमण का बहुत खतरा है । धर्मगुरूओं ने सलाह दी कि लोग ताजिये पर पैसा खर्च करने की बजाय इस मौके पर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें ।

Exit mobile version