कोरोना से जंग जीतने के लिए जरूरी है कि एक कदम आगे की रणनीति अपनाएं: योगी

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ,21 सितम्बर एएनएस । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए आवश्यक है कि हम एक कदम आगे की रणनीति अपनाएं। इसके लिए जनपद मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक कोविड-19 के नियंत्रण और उपचार की प्रत्येक कड़ी को मजबूत रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक नयी वैश्विक महामारी है इसलिए इसे परास्त करने की हमारी रणनीति भी विशेष होनी चाहिए। एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 के दृष्टिगत सभी इंतजाम कर रही हैं। उन्होंने प्रत्येक जनपद में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी को कोविड-19 चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जनपद लखनऊ और कानपुर नगर पर विशेष ध्यान देते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा प्रभावी और कारगर रणनीति बनाते हुए उसे लागू किया जाए। 

Facebook
Twitter
Whatsapp