कोलकाता, 24 जुलाई (ए) कोलकाता में बुधवार को एक सभागार के सामने होर्डिंग गिरने से दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक सम्मान समारोह में सभागार में पहुंचने से कुछ देर पहले यह घटना हुई।पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर के समय अलीपुर इलाके में धनधान्य सभागार के प्रवेश द्वार के पास हुई। पुलिस के अनुसार घायलों को पास के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी (घायलों की) हालत गंभीर बताई जा रही है। हम इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि यह दुर्घटना थी या सुरक्षा में चूक।’’
उन्होंने बताया कि घटना के बाद सभागार के पास लगे कुछ अन्य होर्डिंग भी हटा दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने धनधान्य सभागार में सिनेमा के दिग्गज अभिनेता उत्तम कुमार की पुण्यतिथि पर आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की।