जौनपुर (उप्र): 17 अगस्त (ए)
पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेश कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे तीन युवक दीपक गौतम (24), शुभम कुमार (23) और जय सिंह (23) एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार से जा रहे थे और रास्ते में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बेलवा राम सागर गांव के पास उनकी गाड़ी सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा टकरायी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में जय सिंह और शुभम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दीपक गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया।कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।