खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई मोटरसाइकिल, तीन युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश बिजनौर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बिजनौर (उप्र): 21 नवंबर ( ए) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सड़क पर खडी़ ट्रैक्टर-ट्रॉली से मोटरसाइकिल टकरा गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात हल्दौर-नहटौर मार्ग पर डींगरपुर गांव के पास हल्दौर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल सड़क पर खराब खडी़ ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।उन्होंने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल सवार रविन्द्र (24), दीपक (23) और ऋतिक (21) गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मार्छाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp