गणेश मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे दो लोगों की करंट लगने से मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

छिंदवाड़ा (मप्र), एक अक्टूबर (ए) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में भगवान गणेश की मूर्ति को एक ट्रैक्टर में रख कर उसे विसर्जित करने जा रहे दो लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना तारा कॉलोनी में शनिवार रात करीब नौ बजे हुई।

पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने बताया कि जब ये लोग विसर्जन के लिए भगवान गणेश की मूर्ति को ट्रैक्टर में रखकर छोटा तालाब ले जा रहे थे, तभी वे तारा कॉलोनी इलाके में 11 किलोवॉट वाले बिजली के तार के संपर्क में आ गये।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान संजय चौरे (22) एवं राहुल ठाकुर (38) के रूप में की गई है।

वर्मा ने बताया कि इस घटना में मोनू चावड़ा (30) भी करंट लगने से झुलस गया और उसका एक अस्पताल में इलाज जारी है।

उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp