गाजा में इजराइली गोलीबारी में 18 लोगों की मौत

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी): दो अगस्त (एपी) गाजा में शनिवार को इजराइल की ओर से की गई गोलीबारी में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गाजा मानवतावादी फाउंडेशन (जीएचएफ) के वितरण स्थल के निकट याहिया युसूफ नामक व्यक्ति शनिवार सुबह सहायता सामग्री लेने आए थे। उन्होंने एक भयावह दृश्य का वर्णन किया।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजराइली हवाई हमलों और गोलीबारी में शनिवार को कम से कम 18 फलस्तीनी मारे गए, जिनमें तीन को वितरण स्थल के आसपास से केंद्रीय गाजा अस्पताल ले जाया गया तथा 36 अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हुए हताहतों में से 10 मध्य और दक्षिणी गाजा में हुए हमलों में मारे गए।

नासिर अस्पताल ने कहा कि विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले तंबुओं पर दो अलग-अलग हमलों में मारे गए पांच लोगों के शव अस्पताल लाये गये।

स्वास्थ्य मंत्रालय की एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवा ने कहा कि इजराइली हमले में जवैदा और दीर अल-बलाह कस्बों के बीच एक परिवार के घर को निशाना बनाया गया, जिसमें दो अभिभावकों और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई।

इसने कहा कि एक अन्य हमला खान यूनिस में बंद जेल के गेट के निकट स्थित एक तंबू पर हुआ, जहां विस्थापित लोग शरण लिए हुए थे, जिसमें एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई।

इजराइली सेना ने सहायता स्थलों के निकट हमलों या गोलीबारी के बारे में पूछे गए सवालों का तुरंत जवाब नहीं दिया।