गाजियाबाद में भाजपा विधायक के मामा की गोली मार कर हत्या

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गाजियाबाद,09 अक्टूबर एएनएस। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना इलाके के लोहिया नगर में शुक्रवार तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले नरेश त्यागी (60) को स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गए । नरेश त्यागी भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा बताये जाते है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बेरिकेडिंग कर जांच-पड़ताल की। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की हैं।
परिजनों के मुताबिक, नरेश त्यागी सरकारी ठेकेदार थे। वह पीडब्ल्यूडी और आरईइस विभाग आदि में ठेकेदारी करते थे। सुबह करीब 5:30 बजे वह जदयू महासचिव केसी त्यागी के आवास के सामने बने पार्क में घूमने जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार बदमाशों ने उन्हें देख लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। 
जान बचाने के लिए नरेश त्यागी करीब 70 मीटर तक भागे, लेकिन जमीन पर गिर पड़े इसके बाद शूटर्स ने उनके सिर में दो गोली और मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नरेश त्यागी मूल रूप से मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सारा के रहने वाले थे। 

FacebookTwitterWhatsapp