गाजीपुर में कोरोना वायरस के 39 संक्रमितों संग संख्या हुई 3591

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


गाजीपुर,19 सितंबर(एएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शनिवार को 39 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 3591 हो गयी है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार व आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 39 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित 3591 मरीजो में से 10 नये स्वस्थ मरीजों के साथ अब तक 1492 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 360 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। जबकि मृतकों की संख्या 2 बढ़त के साथ 40 हो चुकी है।
डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 22 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 248, वाराणसी में 19,जिला अस्पताल में 5,वुद्धम शरणम् विद्यालय में 16 और अन्य जनपदों में 8 मरीज भर्ती हैं। वहीं 42 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।

FacebookTwitter
Whatsapp